Dumka

Mar 02 2024, 10:26

दुमका : बीपीएल पर राधा रानी स्टार 11 का कब्जा,अमन की आतिशी बल्लेबाजी,4 रनों से शुभोजीत कौशिक 11 को हराया


दुमका : - बरमसिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में राधा रानी स्टार 11 ने अमन खान की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत शुभोजीत कौशिक 11 को चार रनों से हरा दिया।

राधा रानी 11 के अमन खान ने 34 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली।

शिकारीपाड़ा के बरमसिया में खेले गये बरमसिया प्रीमियर लीग के अंतिम एवं रोमांचक मुकाबले में राधा रानी स्टार 11 ने शुभोजीत कौशिक 11 को चार रनों से शिकस्त देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। 

फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राधा रानी स्टार 11 ने 6 विकेट खो कर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। राधा रानी स्टार 11 की तरफ़ से अमन ख़ान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 74 रन बनाया। शुभोजीत कौशिक 11 की तरफ़ से जयदेव ने 3 विकेट लिया। जवाब में उतरी शुभोजीत कौशिक 11 की टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 150 रन ही बना पाई।शुभोजीत कौशिक 11 की तरफ़ से नज़रूल ने 55, रिंकु दत्ता ने 32 एवं जयदेव ने 24 रनों की पारी खेली। राधा रानी स्टार 11 की तरफ़ से शुभम ने 2 विकेट लिया।

विजेता एवं उप विजेता की टीमों को ट्रॉफ़ी एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

मैच में निर्णायक की भूमिका संतोष कुमार एवं समीर सिंह ने निभाई। वही स्कोरर की भूमिका राहुल एवं राकेश ने तथा ऑन लाइन स्कोरर की भूमिका प्रीतम एवं सूरज ने निभाई। मुख्य अतिथि कुणाल झा ने सभी टीम एवं खिलाड़ियों के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। 

मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रभु, किसलय पल्लव, अमित एवं मानसिंग, बरमसीया प्रीमियर लीग के आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक मंडल, सचिव शिव कुमार सिंह , उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, सदस्य समीर सिंह, कृष्णा मंडल, मुकेश मंडल, संतोष साह प्रसेनजित नाग, चंदन मंडल, पीयूष कुमार, समीर मिर्धा, प्रीतम मंडल आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 01 2024, 20:33

दुमका : मसलिया से साइबर ठग गिरफ्तार, एक फरार, संदिग्ध ऐप इनस्टॉल कराकर खाली कर देता था बैंक अकाउंट


दुमका :- मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा डुमरिया से पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठग के पास से दो स्मार्ट मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम कार्ड एवं चार एटीएम कार्ड बरामद किया है। 

आरोपी के मोबाइल फोन में कई साइबर ठगी से संबंधित संदिग्ध AVVALDESK ऐप लोड पाया गया।

प्रशिक्षु डीएसपी एवं थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज के मुताबिक साइबर ठग तोसिफ राजा की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा कि टीम ने छापेमारी कर साइबर ठग तोसिफ राजा को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य संलिप्त आरोपी तनवीर अंसारी फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि आरोपी बीते कई दिनों से फर्जी कस्टमर केयर के नाम से लोगों से साइबर ठगी करता था। संदिग्ध AVVALDESK ऐप लोगों के मोबाइल पर इनस्टॉल कराकर सारा डाटा हैक कर लेता था और फिर कुछ ही पलों में लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता था। 

आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा धारा 42 (3) टेलीकमन्युकेशन एक्ट 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी हुई है।

टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा पुअनि दिलीप कुमार बड़ाईक, आरक्षी महेन्द्र यादव, हवलदार तरुण कुमार एवं महेन्द्र किस्कू, तकनीकी शाखा के अभिषेक मुर्मू एवं सहायक आरक्षी राजेंद्र मुर्मू शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 27 2024, 21:17

दुमका : सनकी प्रेमी की करतूत, प्रेमिका व उसकी माँ को पेट्रोल से जलाया, पीजेएमसीएच में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

दुमका : झारखण्ड के दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव में एक सनकी प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। सीतासाल में बीती रात एक सनकी प्रेमी ने आदिवासी माँ और उसकी शादीशुदा बेटी को ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

गंभीर रूप से घायल माँ-बेटी को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है। इधर सनकी प्रेमी सुनीराम किस्कू को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनीराम असम का रहनेवाला बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने घटना की पुष्टि की।

जानकारी के मुताबिक असम के बोगाय गांव का रहनेवाला सुनीराम किस्कू ने बीती रात घर में सोयी शादीशुदा महिला मेरीका हेमब्रम और उसकी माँ बड़की मुर्मू पर ज्वालनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दी। इस घटना में मेरीका और उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में दोनों के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। 

वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे सुनीराम को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता मेरीका के भाई अजीत हेमब्रम ने कहा कि बीती रात सुनीराम अचानक घर घुस गया। घर में उसकी माँ और बहन ही मौजूद थी। आरोपी ने दोनों को पेट्रोल से जलाकर भाग गया हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया। कहा कि हाल में बहन की सुनीराम से कहा सुनी हुई थी। पति की मौत के बाद बहन मायके में ही रहती है। सुनीराम की काफी दिनों से उसकी बहन पर नजर थी। 

अजीत ने सुनीराम को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। पीजेएमसीएच के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने कहा कि मेरीका 20 से 25 प्रतिशत और उसकी माँ 15 से 20 प्रतिशत तक जल चुकी है। दोनों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है क्योंकि पेट्रोल से जलना काफी घातक होता है। इधर पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पीड़िता शादीशुदा थी और पति के देहांत होने के बाद मायके में रहती है। पीड़िता के दो बच्चे भी है। कहा कि तीन साल पहले पीड़िता का आरोपी से मोबाइल पर संपर्क हुआ और उसके साथ मजदूरी करने केरल भी गयी थी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। आरोपी पूर्व से शादीशुदा था और जब इस बात का पीड़िता को पता चला तो वो आहत होकर मायके में रहने लगी। कहा कि आरोपी सुनीराम बीते दिनों दुमका आकर पीड़िता को अपने साथ जबरन ले जाना चाह रहा था लेकिन मेरीका उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी थी जिसकी पूर्व से पुलिस को कोई सूचना नहीं थी।

 कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 25 2024, 12:57

दुमका : झारखण्ड ने अपनाया FDR तकनीक, काठीकुंड से हुई शुरुआत, पर्यावरण के संरक्षण का दावा..पढ़िए StreetBuzz पर खास रिपोर्ट...


दुमका : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब झारखण्ड में एफडीआर यानी फुल डेप्थ रेक्लेमेशन तकनीक से सड़के बनेंगी। झारखण्ड में पहली बार इस तकनीक का ट्रायल दुमका के नक्सल प्रभावित इलाका काठीकुण्ड में किया गया। काठीकुंड के शिवतल्ला से तिलाईटांढ़ भाया नारगंज तक करीब 12 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण एफडीआर तकनीक से किया जा रहा है। झारखण्ड में करीब 148 ग्रामीण सड़कों के निर्माण में एफडीआर तकनीक को अपनाएं जाने की योजना है। 

ग्रामीण विकास विभाग का दावा है कि यह तकनीक पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। एफडीआर तकनीक से बननेवाली सड़कों में पत्थरों का दोहन नहीं होगा और पर्यावरण का संरक्षण होगा।

विभाग के एसई एवं नोडल ऑफिसर सुबोध पासवान ने कहा कि एफडीआर तकनीक से बननेवाली सड़कों में 15 से 20 प्रतिशत तक रूपये की बचत है जिससे सड़क निर्माणमे लागत कम पड़ती है और इसकी मियाद भी करीब 20 वर्षो की है। कहा कि इस तकनीक में भी नवनिर्मित सड़क की पांच वर्ष तक मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी या फर्म की होती है। 

कहा कि प्रथम चरण में एफडीआर तकनीक से दुमका सहित रांची, साहेबगंज, गोड्डा, गिरिडीह, खूंटी, पलामू और गढ़वा में ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। इन जिलों में निर्माण से संबंधित मैटेरियल दूर से लाना पड़ता है जिससे लीड बढ़ती है और इसकी वजह से डीपीआर बढ़ जाता था। इसलिए इन जिलों में एफडीआर तकनीक से 148 सड़कों की निर्माण की योजना स्वीकृति किया गया है।

कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका के काठीकुंड के शिवतल्ला से तिलाईटांढ़ भाया नारगंज तक करीब 10 करोड़ रूपये की लागत से 12 किलोमीटर ग्रामीण सड़क के निर्माण में एफडीआर टेक्नोलोजी को अपनाया जा रहा है। इस तकनीक में अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

खास बात यह है कि अत्याधुनिक मशीनों से पुरानी सड़क में इस्तेमाल की गयी पत्थर और अन्य मटेरियल को निकालकर उसे सीमेंट और खास केमिकल के साथ मिलाकर नयी सड़क का निर्माण किया जाएगा। कहा कि फिलहाल 200 मीटर तक एफडीआर टेक्नोलोजी से सड़क का निर्माण कर ट्रायल किया जा रहा है। उसके बाद तकनीकी जाँच में सफलता मिलने के बाद इसी तकनीक से पूरी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

दुमका में एफडीआर टेक्नोलोजी से बन रही सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसी हरिनंदन चौधरी ने इसे चुनौती के तौर पर लिया। 

हरिनंदन चौधरी ने कहा कि उन्हें जब इस टेक्नोलोजी की जानकारी हुई तो उन्होंने इस नयी तकनीक पर सड़क निर्माण का मन बनाया जो काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन उम्मीद है कि उनकी एजेंसी बेहतर नतीजे देगी। 

गौरतलब है कि काठीकुण्ड में एफडीआर तकनीकी से सड़क निर्माण का कार्य ट्रांसलिंक इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के टीम लीडर सौरभ पांडेय और उनकी टीम के नेतृत्व में कराया जा रहा है। सौरभ पांडेय के मुताबिक गुजरात की ट्रांसलिंक इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट कंपनी ने देश में यह तकनीक लेकर आयी और इस तकनीक से उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण में मिली सफलता के बाद झारखण्ड में अब इस तकनीक का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे यहाँ की प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होगा।

इससे पूर्व सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न जिलों के अभियंता, बिटकेम के सीनियर एसोसिएट मनोज गुप्ता सहित अन्य कर्मी एवं संबंधित एजेंसी के कर्मी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 24 2024, 20:53

दुमका : पूर्व सीएम की रिहाई के लिए यज्ञ व हवन का आयोजन, निकाला गया न्याय मार्च

दुमका: झारखण्ड में कथित जमीन घोटाला में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए झामुमो ने शनिवार को ईश्वर को याद कर हवन का आयोजन किया।

 पार्टी कार्यकर्ता पूर्व सीएम श्री सोरेन को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर भी उतरे और जगह जगह पर न्याय मार्च निकाला।

झामुमो के दुमका नगर प्रभारी रवि यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने शनिवार को धर्मस्थान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन का आयोजन किया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जल्द रिहाई की ईश्वर से कामना की। 

नगर प्रभारी रवि यादव ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हुआ है, उन्हे तत्काल जेल से रिहा किया जाए। कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय जाँच एजेंसी का दुरूपयोग कर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया और जबरन झूठा मुकदमा मे फंसाया है जिसे राज्य की जनता कभी बर्दाश्त नही करेंगी।

मौके पर शिवेंदु चक्रवर्ती, पराक्रम शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, शान सिंह राजपूत, चंदन भुवानियां, मनोज रजक, कुणाल राज, अनमोल राम, कृष्णा देवी, इंदु चौबे, गीता देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

इधर सिदो कान्हू पोखरा चौक से झामुमो नगर प्रभारी रवि यादव के नेतृत्व में न्याय मार्च निकाली गई। 

मौके पर शिवेंदु चक्रवर्ती, पराक्रम शर्मा, सुमंत यादव, सिकंदर बख्श, मो आरीफ, आदित्य श्रीवास्तव, शान सिंह राजपूत, कुणाल राज, मेहबूब सरकार, अनमोल राम, कुणाल गुप्ता, चंदन भुवानिया, राजीव हेतमपुरिया, राजू, मनोज रजक, मधु अली खान, मो नौशाद, मो पप्पु, रंजीत शाह, इंदु चौबे, कृष्णा देवी, नसीबा शाहीन, गीता देवी सहित समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 23 2024, 21:23

दुमका : कई यादगार पलों के साथ हिजला मेला संपन्न, मेला में रची बसी है संप की संस्कृति - डीडीसी


दुमका : दुमका में आठ दिनों तक चली ऐतिहासिक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव कई यादगार पलों को समेटने के साथ ही शुक्रवार को समाप्त हो गया।

मेला का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, घड़ा उतार प्रतियोगिता के साथ हुआ। दुमका के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मेला में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी से कमोबेश यह प्रतीत हुआ कि हिजला सबके हृदय में जीता है। 

उन्होंने कहा कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला के सफल आयोजन में जनसहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है। हिजला मेला यहां की संस्कृति की परिचायक है। यह मेला यहां की संस्कृति यहां की आत्मा को संजोए रखने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस परिकल्पना के साथ 1890 में इस मेले की शुरुआत की गई थी उसे आज तक बरकरार रखा गया है। यह मेला आदिवासी जीवन शैली यहां की संस्कृति को प्रस्तुत करता है।

 यहां की संस्कृति को मंच प्रदान करने का कार्य यह मेला करता है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी।आमजनों को परेशानी नहीं हो इसे लेकर सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान रखा गया।कहा कि आने वाले वर्षों में इस मेले को और भी भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हिजला मेला में संथाल परगना के संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।इस मेले के सफल आयोजन के लिए सभी समिति, पदाधिकारी, कलाकारों एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद-आभार। 

कहा कि इस मेले की ख्याति देश विदेश तक जाए इसके लिए आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। मेला में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए थे जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो रही थी। कहा कि अगले वर्ष एक नयी ऊर्जा के साथ इस मेला का आयोजन और भी भव्य तरीके से किया जाएगा। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरमुंडी, जामा, मसलिया, काठीकुंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मानभूम सांस्कृतिक समिति सरायकेला द्वारा पाईका नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। रजत आनंद द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला वर्ग में आदिवासी अखाड़ा-मालभंडारो, अंगिता सोरेन ग्रुप-काठीकुंड, जोहन टुडू-बसमत्ता क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में आयनेश टुडू ग्रुप-मसलिया, रामजीत टुडू ग्रुप-बाँसकुली रानेश्वर, देवेश चंद्र हेम्ब्रम जगदीशपुर रानेश्वर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

घड़ा उतार प्रतियोगिता में चांदो पानी दुमका की टीम ने पहले ही प्रयास में घड़ा उतार कर पहला स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में अतिथियों द्वारा हिजला मेला से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया साथ ही इस दौरान डॉ धुनि सोरेन द्वारा लिखी पुस्तक "इंग्लैंड में एक संताल ग्रामीण की एक अप्रत्याशित कहानी" का भी विमोचन किया गया।

इससे पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 23 2024, 19:47

दुमका : भाजपा का लाभार्थीसम्पर्क अभियान कार्यशाला,कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतने का संकल्प


दुमका : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लाभार्थी सम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी लोकसभा चुनाव जीत सकती हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश लेकर एक मार्च से चार मार्च तक कार्यकर्ता सभी लाभार्थी के पास पहुचेंगे। लोकसभा चुनाव के आगाज में कुछ ही दिन बाकी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद शुक्रवार को पार्टी के दुमका लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में आयोजित लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव कांत की। राकेश प्रसाद ने कहा कि बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता को तैयार रहना होगा। 

सभी कार्यकर्ताओ को जीत सुनिश्चित के लिए संकल्प लेना होगा। कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में माहौल बदल रहा है। दुमका लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत छह विधानसभा के 34 मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को घर घर पहुंचकर केंद्र की योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है।

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि करीब सभी घरों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी है। हमे उनसे संपर्क करने की आवश्यकता है।

सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि गांव गांव जाकर प्रधानमंत्री के संदेश को ईमानदारी से लाभार्थी तक पहुँचाना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका लोकसभा में पुनः कमल खिलाना है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से लग जाय। कार्यशाला को अभियान के प्रदेश सह संयोजिका शोभा यादव, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, लोकसभा सह संयोजक निवास मंडल , दुमका संगठन प्रभारी संजीव जजवाड़े, जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ सिंह ने किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू, जामताड़ा जिलापरिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन, लाभार्थी सम्पर्क अभियान के संयोजक सोमनाथ सिंह, सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष बबलु मंडल, मनोज पांडेय, आभा आर्या, विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, राम नारायण भगत, धर्मेंद्र सिंह, जवाहर मिश्रा, कामेश्वर गुप्ता, बीरेंद्र मंडल, संतन मिश्रा, रूपेश मंडल, पिंटू साह, बिमल मरांडी, नीतू झा, श्रीधर दास, मितेश साह, अभय सिंह, अंजुला मुर्मू, सोनी हेम्ब्रम, दीपक सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, गोपीनाथ दत्ता, नलिन मंडल सहित अभियान के मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक सह संयोजक सहित अन्य मौजूद थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 21 2024, 21:22

दुमका : हिजला मेला में फैशन शो का आयोजन, रैम्प पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा, देखिए तस्वीरें



  


दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला में बुधवार को आयोजित फैशन शो में आदिवासी युवक-युवतियों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया। फैशन शो में करीब 70 आदिवासी युवक-युवतियों ने भाग लिया। पारम्परिक वेशभूषा के साथ प्रतिभागियों ने रैंप वाक किया।

हिजला मेला में पिछले कई वर्षो से जनजातीय फैशन शो का आयेाजन होता रहा है। संताली परिधान पंची-परहान में सजे संताली युवतियां रैंप में शामिल हुई। युवतियों के साथ ही युवकों ने भी फैशन शो में भाग लिया।

 फैशन शो को देखने के लिए हिजला मेला में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। फैशन शो में भाग ले रहे युवाओं का हौसला अफजाई के लिए मंच पर संताली के कई प्रसिद्ध कलाकार भी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 21 2024, 14:11

Breaking दुमका : एसीबी ने घूस लेते जरमुंडी थाना के एएसआई को किया गिरफ्तार, बिचौलिया भी धराया


दुमका : जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक एएसआई राजकुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसआई के एक सहयोगी स्वरूप सिन्हा को भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. 

इनके विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में एक पीड़ित शख्स गरडी के अभिषेक कुमार ने शिकायत की थी। एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैपिंग की पुष्टि की है.

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Feb 21 2024, 09:54

दुमका : शिकारीपाड़ा में प्रस्तावित कोल ब्लॉक के खिलाफ ग्रामीणों का मुखर होता आंदोलन, अब अधिकारियों के प्रवेश पर भी आफत

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भिलाईटांड, डिंबादाहा, लताकांदर समेत कई गांवो में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की 'एंट्री' अब आसान नहीं होगी। इन गांवो में एंट्री से पहले प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित गाँव के ग्राम प्रधान एवं मुखिया को सूचना देनी होगी चाहे अधिकारी सरकारी काम के सिलसिले में या फिर किसी अन्य काम के गाँव जाना चाहते हो।

दरअसल शिकारीपाड़ा में प्रस्तावित कोल ब्लॉक और कोल डंपिंग यार्ड के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा और आंदोलन मुखर होता जा रहा है और ग्रामीणों के आक्रोश का इस बात से ही सहज अंदाजा लगाया जा है कि गाँव में डुगडुगी बजते ही कुछ ही समय में ग्रामीणों की भीड़ तय स्थल पर जुट जाती है। 

मंगलवार को शिकारीपाड़ा के लताकांदर, भिलाईटांड समेत अन्य गांवो में आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण और अन्य विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंची प्रशिक्षु आइएएस प्रांजल ढाढा, शिकारीपाड़ा के अंचल अधिकारी कपिलदेव ठाकुर और थाना प्रभारी गणेश पासवान को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा और प्रस्तावित कोल ब्लॉक और कोल डंपिंग यार्ड का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों को गाँव में उस वक्त तक बैठाये रखा जब तक एक लिखित करार नहीं हुआ। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच लिखित करार का ही यह पार्ट है कि बिना ग्रामसभा की सहमति और ग्राम प्रधान को सूचना दिए बिना गाँव में किसी भी व्यक्ति चाहे वो अधिकारी हो या पुलिस किसी की प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। 

अधिकारियों और पुलिस को संबंधित गाँव में ग्रामीणों द्वारा रोक कर रखे जाने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप सा मच गया। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार शिकारीपाड़ा थाना में मौजूद रहकर पल पल की सूचना लेकर जरुरी दिशा निर्देश रहे थे तो वहीं एसडीओ कौशल कुमार, डीएसपी इकुड डूंगडूंग, एसडीपीओ विजय महतो एवं बीडीओ एजाज अहमद दल बल के साथ गाँव पहुँचे। अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने और एक लिखित करार के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और फिर सुरक्षित सभी अधिकारी शिकारीपाड़ा थाना पहुँचे। नाम नहीं छापने के शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि गाँव में अधिकारी आँगनबाड़ी केंद्र और अन्य विकास योजनाओं का जायजा लेने गये थे। आँगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से अधिकारी मिले भी और बात भी की। जब दूसरे गाँव का अधिकारी रुख करने लगे तो रास्ते में ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों को कुछ दूसरी आशंका थी और गलतफहमी में ही अधिकारियों को रोककर रखा लेकिन बाद में समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण मान गये।

गौरतलब है कि बीते दिनों शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंधर्वपुर गाँव में प्रस्तावित कोल ब्लॉक का सर्वे करने गई पांच सदस्यीय टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था और एक लिखित करार के बाद ही टीम को छोड़ा था।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)